शनिवार, 3 फ़रवरी 2024

ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर धोखाधड़ी करनेवाला आरोपी रमण नागपाल 15 हजार करोड रूपए लेकर फरार


संवाददाता / मुंबई

आरोपी रमण नागपाल ने ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर निवेशकों को धोखा देने का आरोप लेकर 15 हजार करोड रुपए का घोटाला किया है, जिससे कई लोगों ने अपनी मेहनत के लाखों रुपए खो दिए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, नागपाल ने इस घोटाले के बाद फरार हो जाने का ऐलान किया है।

नागपाल ने एक SAAI नामक फर्जी ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफ़ॉर्म चलाया था, जिसमें वह वादा कर रहा था कि वह निवेशकों को अच्छा लाभ दिलाएगा। बता दें कि SAAI नामक ट्रेडिंग एप गुगल प्ले स्टोर पर अभी भी उपलब्ध है और धडल्ले से इस एप के द्वारा निवेश के नाम पर लोगों को बेवकूफ बनाकर उन्हें लूटा जा रहा है। एप इंस्टाल करने के बाद निवेशकों को एक वाट्सएप ग्रुप में जोडा जाता है औऱ इसी ग्रुप में  28 जनवरी को आरोपी रमण नागपाल ने निवेशकों को ऑफर दिया कि जो जितना पैसा लगाएगा उतना उसी वक्त उसे रिटर्न मिल जाएगा और उतने ही पैसों का ब्याज भी नियमित मिलता रहेगा। नागपाल के इस प्लान से निवेशकों के मन में शंका तो उत्पन्न हुई थी, लेकिन यह पिछले 3 सालों से निवेशकों को बराबर रिटर्न देने के कारण कुछ लोगों का विश्वास बढ गया था। जिसके कारण कई लोगों ने जमकर अपनी मेहनत की पूंजी निवेश कर दी। परंतू दूसरे दिन किसी का भी पैसा विड्रो नहीं होने के कारण लोगों में चिंताजनक माहौल पैदा हो गया। इसके बाद से ही आरोपी रमण नागपाल का संपर्क टूट गया और निवेशकों को उनके पैसे वापस मिले नहीं।



मिशन पत्रकारिता द्वारा तहकीकात किए जाने पर पता चला है  कि रमण नागपाल के दो मोबाइल नंबर 7640869763 तथा 7989215497 इनके द्वारा वह वॉट्सएप ग्रुप चलाकर लोगों को ट्रेडिंग में निवेश के नाम पर ठगता था। जबकि उसके कंपनी के अन्य मोबाइल क्र. 90075 67529 तथा  9007113643 फिलहाल वॉट्सएप पर एक्टिव है। परंतू इसपर बात करने को कोई तैयार नहीं है। इतना ही नहीं बल्कि बेशर्म नागपाल ठगे गए लोगों को वॉट्सएप के द्वारा संदेश भेज कर उनके पैसे लौटाने के एवज में वेरिफिकेशन के नाम पर अतिरिक्त पैसे की और मांग कर रहा है। 


जबकि सूत्रों से पता चहा है कि रमण नागपाल ने इसी तरह की एक और एप स्कैल एआई के नाम से तैयार कर फिर से लोगों को ठगने का तगडा जाल बिछाया है। जिसको ब्रेक करने के लिए कई लोगों साइबर पुलिस को इसकी शिकायत की है। वहीं सुत्रों की माने तो रमण नागपाल करोडों की ठगी का यह व्यापार विदेश में बैठ कर करा है और इसके लिए उसे भारत के किसी बडे राजनैतिक नेता का सपोर्ट मिल रहा है। 

रमण नागपाल के फेसबुक, ट्वीटर और लिंकडीन जैसे सोशल मीडिया अकाऊंट को देखकर यह पता चलता है कि उसने यह व्यापार काफी बडे पैमाने पर फैला रखा है औऱ हो सकता है कि उसका असली नाम कुछ और हो और उसने इस नाम से फेक आईडी बनाई हो।

बहरहाल 15 हजार करोड के इस धोखाधडी के मामले ने देश के कई निवेशकों को झकझोर कर रख दिया है।  इस घटना का सीधा प्रभाव बड़े संख्या में निवेशकों पर पड़ा है, जिन्होंने इस प्लेटफ़ॉर्म पर लाखों रुपए निवेश किए थे। कई लोगों ने करोड़ों की मात्रा में निवेश किया था, और उनका सामान्य जीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है।


नागपाल के खिलाफ आरोपी की खोज में पुलिस ने कई राज्यों में छापेमारी की है, लेकिन उसे अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। पुलिस ने नागपाल के संपर्क में होने वाले सभी व्यक्तियों की जाँच शुरू की है और उन्हें जल्दी ही गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है। नागपाल को गिरफ्त में लेने के लिए पुलिस इंटरपोल की मदद ले सकती है। मगर इतना तो तय है कि यदि नागपाल पुलिस हत्थे चढा तो कई राजनेता बली चढ सकते है। जिससे देश में राजनैतिक भूकंप आने की संभावना को इंकार नहीं किया जा सकता। 

इस समय, निवेशकों को सतर्क रहने की आवश्यकता है, और वे इंटरनेट पर यातायात करने से पहले धोखाधड़ी की संभावना की जाँच करें। ऑनलाइन ट्रेडिंग क्षेत्र में सत्यापित और प्रमाणित प्लेटफ़ॉर्म का चयन करना उन्हें सुरक्षित रख सकता है।

शुक्रवार, 28 जुलाई 2023

समाजसेविका डॉ. सुंदरी ठाकुर ABPSWJS की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य तथा करणी सेना की अध्यक्षा मनोनित


संवाददाता / मुंबई 

    समाजसेविका सुंदरी ठाकूर को अखिल भारतीय पत्रकार संगठन प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स संगठन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मनोनित किया गया है। उनके सामाजिक कार्य से प्रभाविकत होकर उन्हें करणी सेना का राष्ट्रीय अध्यक्षा भी घोषित किया गया है। जिससे उनने समर्थकों में खुशी की लहर छायी है। वहीं मिशन पत्रकारिता की टीम ने भी उनकी इस नियुक्ति पर उन्हें बधाई दी है। 

    प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स की राष्ट्रीय संगठन सचिव पुष्पा चंदेरिया द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार डॉ.सुन्दरी ठाकुर लगभग 25 वर्षों से मीडिया इंडस्ट्री से जुड़ी रहीं हैं और वर्तमान में स्वतंत्र पत्रकार सहित एक प्रखर समाज सुधारक/ राजनीतिक समीक्षक के रूप में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की स्वतंत्रता एवम सुरक्षा के लिए प्रयासरत हैं।

    डॉ.सुन्दरी ठाकुर वर्तमान में नारी सम्मान संगठन (पंजीकृत एनजीओ)की संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं । साथ ही साथ बाल कल्याण, वरिष्ठ नागरिक कल्याण, सामाजिक कार्य,  सार्वजनिक कल्याण के प्रति समर्पित रहते हुए, राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन के महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं।  वह विश्व प्रवासी संघ की महाराष्ट्र राज्य महासचिव (महिला) (विश्व एनआरआई सामाजिक एवं सांस्कृतिक संघ) व सीआईएसएफ मुंबई शिकायत समिति की सदस्य हैं । इसके अलावा डॉ.सुन्दरी ठाकुर विभिन्न संगठनों  में मुख्य भूमिकाओं में रहते हुए एक सशक्त सामाजिक पोषक, प्रेरक,  सामाजिक  प्रवक्ता,  सामाजिक सजग, सामाजिक संरक्षक जैसे नामों से जानी जातीं हैं ।

प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स की राष्ट्रीय संगठन सचिव पुष्पा चंदेरिया द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार वह लगभग तीन दशकों से देश के प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं, टीवी चैनलों में प्रवक्ता के रूप में सुर्खियों में बनी हुई हैं व अनेकों क्रांतिकारी बदलाव के लिए संघर्षरत हैं। इन्हीं प्रयासों के फलस्वरुप पूर्व में उन्हें महाराष्ट्र के माननीय गवर्नर श्री भगत सिंह कोशीयारी द्वारा सम्मानित किया गया। एक विनम्र, साहसी, कर्तव्यनिष्ठ मानवतावादी विचारों की प्रवर्तक श्रीमती सुंदरी ठाकुर को उनके प्रसंशकों ने कई उपाधियों से विभूषित किया है। लेकिन वह वे भारत मां की समर्पित बेटी कहलाना पसंद करतीं हैं। श्रीमती सुंदरी ठाकुर किसी परिचय की मोहताज नहीं है, चाहे वह विभिन्न सरकारी संस्थान हों या असंख्य व्यावसायिक निकाय श्रीमती ठाकुर की उपलब्धियों का प्रमाण इस तथ्य में निहित हैं कि उन्होंने अपने अब तक के जीवन के तीन दशक से अधिक समय सार्वजनिक सेवा में समर्पित किया है। करीब 12,000 से अधिक परिवारों को अपने विभिन्न प्रयासों दान, राहत कार्यों, शिक्षा और मिशनों के माध्यम से  नया जीवन प्रदान किया है। उन्होंने विशेषतौर पर किसी भी वर्ग की महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों और बच्चों के जीवन को बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। श्रीमति ठाकुर ने मिशनों के साथ-साथ शासन में भागीदारी के माध्यम से वेश्यावृत्ति, एसिड हमलों, दहेज और घरेलू हिंसा के पीड़ितों की मदद करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

उनके मनोनयन पर महाराष्ट्र भर में हर्ष का माहौल है। उनके शुभ चिंतकों ने प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में सदस्य मनोनित होने पर डॉक्टर सुंदरी ठाकुर को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त किया।

सोमवार, 15 अगस्त 2022

मुस्लिम छात्रों ने वंदे मातरम के नारो के साथ दिए एकता का परिचय

मिशन पत्रकारिता ने मनाया अनोखा तिरंगा यात्रा के साथ ध्वजारोहण

 मुंबई । आजादी के 75 वे अमृत महोत्सव पर्व के अवसर पर मिशन पत्रकारिता के वूमन झोन की ओर से अनोखी तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। जहां मुस्लिम छात्रों ने वंदे मातरम के नारों के साथ देश को एकता का परिचय दिया। वहीं निराधार बच्चों के साथ मालवणी पुलिस के सहायक पुलिस निरिक्षक हसन मोलाणी एवं मानवाधिकार संगठन के सचिव इस्तियाक जागिरदार इन्होंने ध्वजारोहन के कर बच्चों का हौसला बढाया।

कार्यक्रम की आयोजक तथा मिशन पत्रकारिता वूमन झोन की अध्यक्षा नगमा खान ने कार्यक्रम के दौरान संबोधित करते हुए कहा कि देशभक्ति और भाईचारे की नींव कायम रखने हेतू वे हर साल तिरंगा रैली का आयोजन करते रहेंगे। वहीं वूमन झोन की ओर से सभी विधवा और निरधार महिलाओं के लिए संजय गांधी निराधार योजना तथा विधवा पेंशन योजना के माध्यम से आर्थिक सहायता दिलाने का वादा भी उन्होंने किया। 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथी के रूप में मिशन पत्रकारिता के अध्यक्ष शैलेश जायसवाल, मानवाधिकार संगठन के सचिव इस्तियाक जांगिरदार, तथा मालवणी के सहायक पुलिस निरिक्षक हसन मोलाणी तथा सिनियर चार्टर्ड अकाऊंटंट प्रताप कांकारिया उपस्थित थे। इसके अलावा मिशन पत्रकारिता के कोषाध्यक्ष चित्रेश मेहरा, ट्रस्टी दिपक कतपरा, पत्रकार राकेश कश्यप, कार्यकर्ता दुर्गाप्रसाद तथा राज दशरथ मलार इत्यादी लोगों ने भी शिरकत की। जबकि कार्यक्रम को सफल बनाने में वूमेन झोन की झुलेखा अजीज, रीमा डे सरकार, शबाना खान, मो. जबीर अंसारी, आलमगिर खान आदि ने काफी मेहनत की।